हर कदम बिखरा के अपना खून अपनी बोटियाँ, जब शहीदों ने बचाईं कारगिल की चोटियाँ - अमर सिंह 'फ़िगार
शिमलाः आज पूरा देश कारगिल विजय की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है. कारगिल युद्ध में हिमाचल प्रदेश के 52 जवानों ने शहादत पाई थी. हिमाचल के नामी शायर अमर सिंह 'फ़िगार' ने कारगिल के शहीदों पर ये मर्मस्पर्शी नज्म लिखी थी. विजय दिवस पर आप भी सुनें.