अंतिम सफर पर चले राजा साहब! - Virbhadra Singh's funeral
पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह की अंतिम यात्रा उनके महल पदम पैलेस से निकल कर शाही श्मशान घाट के लिए रवाना हो गई है. अपने प्रिय नेता की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग राज्य के विभिन्न हिस्सों से रामपुर पहुंचे हैं. राजा साहब के अंतिम संस्कार में सभी दलों के नेताओं के साथ-साथ आम जनता शामिल हुई है. अंतिम यात्रा में शामिल लोगों की आंखे नम हैं.
Last Updated : Jul 10, 2021, 5:42 PM IST