कोरोना संकट के बीच मौसमी फ्लू ने पसारे अपने पांव, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
बरसात का मौसम अपने साथ भूस्खलन से लेकर जलभराव जैसी कई समस्याएं लेकर आता है, लेकिन बरसात के साथ कई बीमारियां भी दस्तक देती हैं और कोरोना संकट काल में इस बार की बरसात ज्यादा डरा रही है. दरअसल इन दिनों होने वाला हल्का सा बुखार, खांसी या गले में दर्द की शिकायत भी लोगों की डरा रही है. ऊपर से बरसाती रोगों की एंट्री ने चिंता और बढ़ा दी है, क्योंकि कोविड के लक्षण किसी आम फ्लू की तरह ही होते हैं.