102 पंचायतों में बिना चुनाव के चुन लिए गए प्रतिनिधि - उम्मीदवार चुनावी मैदान में
शिमला: पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी के बाद अब स्थिति स्पष्ट हो गई है. प्रदेश की 102 पंचायतें निर्विरोध चुनी गईं. इसके अलावा 14 प्रधान, 30 उप प्रधान और 54 बीडीसी सदस्यों का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है. जबकि एक भी जिला परिषद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित नहीं हुआ है.नाम वापसी और छंटनी के बाद पंचायत सदस्यों पद के लिए 39 हजार 483 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.