हिमाचल में आबादी से डेढ़ गुना ज्यादा मोबाइल फोन कनेक्शन - total mobile users in Himachal
ट्राई के अक्टूबर और नवंबर के आंकड़ों के हिसाब से हिमाचल देश भर में टेली डेंसिटी के मामले में दिल्ली के बाद दूसरे नंबर पर है. हिमाचल में हर 100 लोगों के पास 150 मोबाइल कनेक्शन हैं. TRAI के मुताबिक करीब 70 लाख की आबादी वाले हिमाचल में एक करोड़ 9 लाख से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन हैं. इसके साथ ही देश भर में बीएसएनएल की स्थिति भी हिमाचल में ही सबसे बेहतर है.