पिछले पांच वर्षों से पेड़ को राखी बांध रहीं निशी शर्मा, पर्यावरण को स्वच्छ रखने का दिया संदेश - manali
आज पूरे भारत में भाई बहन के प्यार का त्यौहार रक्षाबंधन बड़ी धूम धाम से मनाया जा रहा है .इसी कड़ी में मनाली की कल्पना और निशी शर्मा ने भी एक अलग तरीके से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया.