सरकार का अभियान और बच्चों की मेहनत, स्कूल की वाटिका में उगाए कई औषधीय पौधे - school
नाहनः भारत सरकार ने स्कूली बच्चों में विज्ञान के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान शुरू किया है. कार्यक्रम के तहत सिरमौर जिला के पच्छाद तहसील के सराहां वरिष्ठ कन्या माध्यमिक स्कूल में एक औषधीय पौधों की वाटिका बनाई गई है, जिसमें दैनिक प्रयोग के औषधीय पौधों को लगाया गया है.