सुषमा स्वराज की देवभूमि से जुड़ी यादें, इन बातों के लिए आपको नहीं भूल पाएगा हिमाचल - हिमाचल
भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली में निधन हो गया. सुषमा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर व्याप्त है. वह एक ऐसी नेत्री थीं, जो लोगों की सहायता अलग अंदाज से करती थीं. ETV भारत हिमाचल के ब्यूरो चीफ रजनीश शर्मा दिंवगत सुषमा स्वराज की हिमाचल से जुड़ी यादों को साझा कर रहे हैं