सड़कें तो दूर चौड़ी पगडंडी देने में नाकामयाब सरकारें, यहां मरीजों को कंधे पर पहुंचाया जाता है अस्पताल - etv bharat
प्रदेश में अधमरी सड़क सुविधाओं की पोल खोलने वाली तस्वीरें एक बार फिर सामने आई है. ये तस्वीरें हर किसी को ये सोचने पर मजबूर कर देती है कि क्या सच में हिमाचल देश के सबसे खुखहाल राज्यों में से एक है, सिरमौर के कई क्षेत्रों में सड़क सुविधा और यातायात साधनों के अभाव में आज भी मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले रास्तों में ही दम तोड़ देते हैं.