लंबे अंतराल के बाद खुले मां चामुंडा के कपाट, श्रद्धालुओं ने नवाया शीश - मां चामुंडा धर्मशाला न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल में आखिरकार लंबे अंतराल के बाद प्रदेश के ज्यादातर धर्मिक स्थलों के कपाट खुल गए हैं. लंबे अरसे से भक्त अपने भगवान का दीदार करके आनंद की अनूभूति कर रहे हैं. बात करें जिला कांगड़ा की तो यहां पर भी शक्तिपीठों के कपाट खुल गए हैं. आज शुभ मुहुर्त में श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खोले गए हैं.