हिमाचल में पानी-पानी जिंदगानी! 24 घंटों में 18 मौतें, 490 करोड़ का नुकसान - भारी बारिश
प्रदेश में शनिवार से जारी बारिश ने तबाही मचा दी है. कुदरत के कहर ने अब तक 18 लोगों की जान ले ली है. कहीं पेड़ गिर रहे हैं, तो कहीं डंगे गिर रहे हैं. उफान पर बह रहीं नदियों में कई लोग समा गए. बारिश के इस तांडव से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.