रात में जब तेंदुआ आ गया सामने, बुलानी पड़ी वन विभाग की टीम - नाहन में शिमला हाईवे पर तेंदुआ
नाहन: सिरमौर जिले के बनेठी ग्राम पंचायत में शिमला हाईवे पर सड़क किनारे एक तेंदुआ घूमता दिखाई दिया. तेंदुए को देखने के बाद से क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल है. ग्राम पंचायत बनेठी की प्रधान बीना ने बताया कि पंचायत के गांव लादू में बावड़ी के नजदीक एक तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया था, जिससे लोगों में काफी डर है. फिलहाल सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ लिया है. तेंदुए का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.