मथुरा में लठमार होली की धूम, भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे भक्त - मथुरा में लठमार होली
भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में इन दिनों होली की धूम है. मथुरा में वसंत पंचमी से ही रंग उत्सव का दौर शुरू हो जा है. ब्रज में 40 दिनों तक होली बड़ी ही धूमधाम के साथ खेली जाती है. देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु होली देखने और खेलने के लिए राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना और कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा पहुंचते हैं. ब्रज में होली के अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं. जैसे फूलों की होली, लड्डुओं की होली, लठमार होली, गुलाल या रंगो की होली. ब्रज में बड़े ही धूमधाम के साथ होली का त्योहार खेला जाता है.