यहां बस स्टॉप पर लोगों को नहीं मिल रही सुविधा, सरकार से सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग
किन्नौर में लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा रहा है. दरअसल यहां बस स्टैंड पर लोगों को पीने का पानी और बैठने के लिए रेनशेल्टर की सुविधाओं की कमी है. दुर्गम क्षेत्र होने की वजह से जिला में परिवहन निगम के कर्मचारियों को भी सही सुविधा नहीं मिल पाती. जिला में कई लोग ऐसे हैं जो अपने ग्रामीण क्षेत्र से शहरों की ओर या जिला मुख्यालयों तक जरूरी कार्यों के लिए जाते हैं और आवाजाही के लिए उन्हें बहुत दिक्कतें होती हैं.