राजधानी से सटे इलाके में सरकारी स्कूल के हाल: 45 साल पुरानी जर्रर बिल्डिंग में पढ़ रहे सैकड़ों बच्चे
शिमलाः ठियोग के तहत आने वाली ग्राम पंचायत क्यारा में पिछले 45 साल पहले स्कूल भवन में ही छात्र पड़ने को मजबूर हैं. जर्जर हो चुके भवन की दीवारों में दरारे पड़ चुकी हैं जो किसी बड़े हादसे को न्यौता दे रहा है. इस स्कूल को बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने PWD के खाते में 48 लाख रुपये दिए हैं और ये भवन 1.75 करोड़ से बनना है. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक शिक्षा विभाग कुल राशि का तीसरा हिस्सा नहीं डालता तब तक काम शुरू नहीं हो सकता. ऐसे में बच्चों को सरकार की लेटलतीफी के कारण अभी और दिक्कतों का सामना करना होगा.