हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत के बाद कुल्लू कांग्रेस ने मनाया जश्न - Congress candidate in Mandi parliamentary seat

By

Published : Nov 2, 2021, 10:55 PM IST

कुल्लू: मंडी लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा था तो वहीं कांग्रेस ने पूर्व में सांसद प्रतिभा सिंह पर दांव खेला था. मंगलवार सुबह से ही मंडी लोकसभा के विभिन्न जिला मुख्यालय मतों की गिनती चल रही थी. दोपहर बाद इसके परिणाम सामने आए और कांग्रेस की प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया. वहीं, कुल्लू के चारों विधानसभा क्षेत्रों से भी कांग्रेस प्रत्याशी को 14 हजार 659 मतों से लीड मिली है, जिनमें सबसे अधिक लीड आनी विधानसभा से मिली है. प्रतिभा सिंह की जीत पर कांग्रेस कायर्कताओं ने कुल्लू में विजय जुलूस निकाला. कांग्रेस की उम्मीदवार प्रतिभा सिंह की जीत पर कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस भी निकाला और कांग्रेस पार्टी व पूर्व में मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को भी याद किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में ढालपुर में पटाखे फोड़े और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details