कब तक सड़क पर जाती रहेंगी जानें, 44 मौतों का जिम्मेदार कौन? - कुल्लू सड़क हादसा
कुल्लू के बंजार में हुए बस हादसे में 44 लोगों की अनमोल जिंदगियां मौत की खाई में समा गईं. कुछ ने अस्पताल में दम तोड़ा... तो कुछ को संभलने का मौका तक नहीं मिला और मौके पर ही ही दम तोड़ दिया. आज ईटीवी भारत पूछता है कि अब और कितनी चिताएं शमशान में जलती रहेंगी.
Last Updated : Jun 22, 2019, 7:12 PM IST