शक्तिशाली देवियों में से एक हैं माता हिडिम्बा, दर्शन मात्र से देवी हर कामना करती हैं पूर्ण - देवी हिडिम्बा
मनाली से एक किलोमीटर दूर ढुंगरी में स्थित हिडिम्बा देवी के मंदिर प्रचलित है. माता हिडिम्बा अपनी तपस्या से देवी मानी गयी. देवी हिडिम्बा को पर्यटन नगरी मनाली की आराध्य देवी भी कहा जाता है.