टाट पटनगा से सजती है किन्नौरी टोपी, सिरमौर में मिलता है ये फूल - किन्नौरी टोपी पर सफेद फूल
ईटीवी भारत हिमाचल आपको बता रहा है किन्नौरी टोपी में लगने वाले सफेद फूल की दास्ता. सफेद फूल के बिना किनौरी टोपी की शान अधूरी मानी जाती है. किन्नौर में ख्वार और सिरमौर में टाट पटनगा के नाम से जाना जाता है. देश-विदेश में पहचान पाने वाली किन्नौरी टोपी पर सफेद फूल किन्नौर में न होकर जिला सिरमौर के मैदानी क्षेत्रों में पाए जाते हैं. इस फूल को किन्नौर में ख्वार और सिरमौर में टाट पटनगा के नाम से जाना जाता है. इस सफेद फूल के बिना किन्नौरी टोपी की शान अधूरी मानी जाती है.
Last Updated : Mar 2, 2020, 4:41 PM IST