'तौकते' में फंसे हिमाचल के जीवाराम की कैसे बची जान, जानें उनकी जुबानी - हिमाचल के जीवाराम की बची जान
मुंबई: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में आए चक्रवाती तूफान 'तौकते' के कारण समुद्र में अनियंत्रित होकर बहे एक बार्ज पर सवार 184 लोगों को बचा लिया है. दो अन्य बार्ज और एक ऑयल रिग पर मौजूद सभी लोग सुरक्षित हैं. वहीं, बार्ज पी 305 से हिमाचल के जीवाराम को भी सुरक्षित बचाया गया. ईटीवी भारत के संवाददाता ने जीवाराम से बातचीत की है. जानिए कैसे बची जीवाराम की जान.
Last Updated : May 19, 2021, 3:45 PM IST