आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, रसोई का बजट गड़बड़ाने से गृहणियां परेशान - सब्जियों की बढ़ती कीमतें
कोरोना की वजह से अर्थव्यवस्था और किसानों को हुए नुकसान का असर अब रसोई पर भी दिखना शुरू हो गया है. खाने की थाली से हरी सब्जियां गायब हो रही हैं और किचन का बजट गड़बड़ाने से गृहणियों की चिंता बढ़ गई है. आलू, प्याज, टमाटर के बिना हर रसोई अधूरी है और इनके दाम आसमान छू रहे हैं.