Christmas Special: होममेड प्लम पुडिंग के साथ बनाएं क्रिसमस को और भी खास - क्रिसमस को बनाएं खास
क्रिसमस के मौके पर ज्यादातर घरों में जो केक बनाया जाता है वह है प्लम केक. इस केक ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स भी डाले जाते हैं. दिलचस्प बात यह है कि प्लम पुडिंग में कोई भी प्लम नहीं होता है. इंग्लैंड में सदियों से क्रिसमस की मिठाई में प्लम केक की खास जगह है.