बजट 2019: पेट्रोल-डीजल 2.0! जानिए कैसे प्रभावित होगा हर सेक्टर - पेट्रोल
मोदी सरकार 2.0 ने अपना पहला बजट पेश कर दिया है. इस बजट में लंबे समय से चली आ रही पंरपरा को भी तोड़ा और बजट के दस्तावेजों को ब्रीफकेस के बजाय मखमली लाल कपड़े से कवर किया गया, लेकिन नहीं बदली तो सिर्फ महंगाई की कहानी.