हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

अद्भुत: मंडी में जाग होम का आयोजन, अग्नि परीक्षा के बाद होती है भविष्यवाणी

By

Published : Sep 10, 2021, 10:15 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की भूमि है और यहां पर देवी-देवताओं की सदियों पुरानी परंपराओं का निर्वहन आज भी पूरी श्रद्धाभाव के साथ किया जाता है. ऐसी ही एक मान्यता के अनुसार हिंदी संवत के अनुसार मंडी जनपद में भाद्रपद के महीने में देवताओं और डायनों का युद्ध होता है, जिसमें जनपद के विभिन्न मंदिरों में रात्रि बारह बजे जाग होम का आयोजन किया जाता है. जाग में देवी-देवताओं के गुर अंगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा देते हैं और इस दौरान देववाणी भी की जाती है. बता दें कि ऋषि पंचमी तक जनपद में ज्यादातर देवी-देवताओं के मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं. ऐसी मान्यता है कि नागपंचमी या ऋषि पंचमी तक देवता डायनों के साथ हार-पासे का खेल खेलकर वापस अपने मंदिरों में विराजमान होते हैं. इसके साथ ही देवी-देवताओं के गुर के माध्यम से देवता और डायनों के युद्ध और खेल का परिणाम भी बताया जाता है, जिनके आधार पर आने वाले समय में क्षेत्र में सुख-शांति को लेकर भी भविष्यवाणी की जाती है. इसी परंपरा के चलते मंडी जनपद के पुरानी मंडी के महाकाली मंदिर (Mahakali Temple Mandi) में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की डगवांस को आधा दर्जन देवी के गुरों ने अग्रि परीक्षा देकर बुरी शक्तियों से लोहा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details