अभेद्य माना जाने वाला कमलाह किला आज लड़ रहा है अपने अस्तित्व की लड़ाई - मंडी की धरोहर कमलाह किला
हिमाचल की धरोहरः अभेद्य माना जाने वाला ऐतिहासिक कमलाह किले को बनाने में 20 साल लग गए थे. 1625 में बने इस किले पर राजाओं से अंग्रेजी हुकूमत तक हुए कई आक्रमण हुए. लेकिन इस पर विजय पाने में असफल रहे. अंत में 1845 में राजा बलबीर सेन ने अंग्रेजों की मदद से कमलाह किले को मुक्त करा लिया. 1846 में एक संधि के अनुसार यह किला ब्रिटिश सरकार के अधीन मंडी रियासत का गौरव बना.