हिमाचल की एक ऐसी डाकिया, जो घर में छिपाकर रखती थी लोगों के डाक! - Mandi Postal Department
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल में एक हैरान करने वाला मामला सामना आया है. यहां पोस्ट ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मी पिछले तीन सालों से लोगों के दस्तावेजों को अपने घरों में छिपाकर रख रही थी. घर की तलाशी के दौरान उसके कमरे से डाक से भरी तीन बोरियां बरामद हुई है. इस मामले की शिकायत डीसी मंडी अरिंदम चौधरी से की गई. वहीं. डाक विभाग ने कार्रवाई करते हुए महिलाकर्मी को सस्पेंड कर दिया है.