ETV BHARAT पर नाटी किंग ने बांधा समां, साझा की जीवन की कई खट्टी-मीठी यादें - हिमाचली नाटी कलाकार कुलदीप शर्मा
हिमाचल के जाने माने गायक कुलदीप शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने जीवन की कई खटी-मिठी यादें साझा की. नाटी किंग ने अपने अंदाज में कोरोना के इस दौर में लोगों को संदेश भी दिया, साथ ही अपने कई सुपर हिट गाने भी सुनाए. देखिए ईटीवी भारत के साथ रिमिक्स किंग की खास बातचीत.