कालका शिमला ट्रैक पर सात महीने बाद फिर सुनाई दी छुक-छुक की आवाज, देखें वीडियो - himachal train festival special
कोविड के बीच सात महीने बाद कालका शिमला ट्रैक पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चली. ट्रैक पर इस ट्रेन के चलने से वीरान पड़े ट्रैक पर तो छुकछुक की आवाज सुनाई दी, लेकिन बिना किसी यात्री के यह ट्रेन शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची. अब रेलवे की ओर से यह तर्क दिया जा रहा है कि अभी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि कालका शिमला ट्रैक पर रेल सेवा बहाल हो गई है. उन्हें जानकारी मिलने के बाद इस ट्रेन में यात्री उन्हें मिल जाएंगे.