अनछुआ हिमाचल: पर्यटकों की पहली पसंद, सुविधाओं का नहीं है प्रबंध, जन्नत से कम नहीं चंबा का क्वारसी - दूरदराज गांव क्वारसी
भरमौर के तहत आने वाली होली घाटी का दूरदराज गांव क्वारसी धार्मिक और साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाएं समेटे हुए हैं. धौलाधार की तलहटी में बसे क्वारसी गांव में दूर-दूर तक फैली हरियाली, कल-कल करते झरने और कुदरत के सुंदर नजारों को देख हर किसी की आंखे एकटक रह जाती है.