घोषणाओं में कैद स्वतंत्रता सेनानी का घर, जवाहर लाल नेहरू इन्हें बुलाते थे पहाड़ी गांधी - सरकार
कांगड़ाः आजादी के वो परवाने जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. हिमाचली स्वतंत्रता सैनानियों में ऐसा ही एक नाम है बाबा कांशीराम का. कांशीराम को पहाड़ी गांधी के नाम से भी जाना जाता है. ये नाम उन्हें देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने दिया था. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1984 में बाबा कांशीराम के नाम पर डाक टिकट भी जारी किया था.