बर्फबारी के बाद सैलानियों से गुलजार हुई शिमला, बाहरी राज्यों से पहुंच रहे पर्यटक - सैलानियों से गुलजार हुई शिमला
बर्फबारी के बाद पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बाहरी राज्यों से पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं. राजधानी शिमला में 2 से 3 इंच तक बर्फबारी हुई है जबकि नारकंडा में आधा फिट बर्फबारी हो चुकी है. बर्फबारी के चलते कई सड़क मार्गों पर आवाजाही बाधितह हुई है. बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी की लहर है. रिज मैदान पर पर्यटक बर्फ के साथ मस्ती कर रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि शिमला में बर्फ देखने को मिलेगी लेकिन देर रात शहर में बर्फ की फाहें गिरने लगी. देखें ये खास रिपोर्ट.