गुप्त नवरात्रि पर शुलिनी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता, जानें कैसे मनाते हैं ये पर्व - शुलिनी मंदिर
3 जुलाई यानि बुधवार से गुप्त नवरात्रि का शुभारंभ हो गया है. सप्तमी तिथि का क्षय होने के कारण ये नवरात्रि 8 दिनों की होती है. गुप्त नवरात्रि के दौरान तांत्रिक और अघोरी अपनी मनोकामना पूरी करने और शक्ति हासिल करने के लिए खास विधि से मां की गुप्त तरीके से पूजा करते हैं.