आखिर कब मिलेगा गुड़िया को न्याय ?
शिमला: हिमाचल की एक और निर्भया यानी गुड़िया की रूह पिछले 4 सालों से न्याय मांग रही है. ना जांच एजेंसिया ना सरकारें अभी तक गुड़िया को न्याय दिलवा पाई हैं. गुड़िया के माता-पिता आज भी बेटी को न्याय दिलवाने के लिए सरकार से लेकर जांच एंजेंसियों की चौखट पर माथा पटक रहे हैं. कोटखाई के हलाइला में दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ चार जुलाई 2017 को गैंगरेप हुआ. छात्रा का नग्न लाश छह जुलाई को कोटखाई के दांदी जंगल में एक गड्ढे में पड़ी मिली. लाश देखने से साफ पता चल रहा था कि उसके साथ दरिंदगी की गई है. इस जघन्या घटना से समूचे प्रदेश में रोष की लहर दौड़ गई. राज्य पुलिस ने एसआईटी गठित कर उसे जांच का जिम्मा दिया.एसआईटी की कमान तेजतर्रार कहे जाने वाले आईजी रैंक के आईपीएस अफसर जहूर एच जैदी को सौंपी गई. अभी जनता गुस्से में थी कि गुरूवार तेरह जुलाई को पुलिस ने केस सुलझाने का दावा कर दिया. बाकायदा पुलिस मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस की गई, जिसमें जहूर एच जैदी ने सिलसिलेवार बताया कि कैसे पुलिस ने केस सुलझाया.इस केस में छह लोगों को दोषी बताते हुए गिरफ्तार किया गया.
Last Updated : Mar 23, 2020, 7:47 AM IST