बरसात के कहर से निपटने के लिए कितना तैयार मंडी, देखिए ETV BHARAT की स्पेशल रिपोर्ट - mandi district
मानसून सीजन के दौरान हर साल मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा कहर बनकर टूटती है. जिला कोटरोपी में हुई लैंड स्लाइड की भयानक घटना का मंजर भी देख चुका है. भयानक बारिश के कहर से हर साल जिले को करोड़ों रुपये का नुकसान भी होता है. हर साल ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सीजन से पहले ही योजनाएं भी बनती हैं. ताकि किसी भी घटना के दौरान बचाव व राहत कार्य तुरंत प्रभाव से किया जा सके.