मंडी लोकसभा सीट को 'फतह' करने की तैयारी! कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विक्रमादित्य सिंह का भव्य स्वागत - मंडी में विक्रमादित्य सिंह का भव्य स्वागत
मंडी: उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. युवा कांग्रेस की ओर से मंडी में प्रदेश स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विक्रमादित्य सिंह जैसे ही मंडी पहुंचे उनके समर्थन में नारे लगने लगे. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य को कंधे पर भी उठा लिया. इस सम्मेलन में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे.