पहाड़ों में फ्रूट सीजन की शुरुआत, चेरी को मार्केट में मिल रहा बढ़िया दाम - rampur
पहाड़ों में फ्रूट सीजन की शुरूआत हो गई है. प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों से चेरी के बॉक्स फल मंडियों में पहुंचने शुरू हो गए हैं. इस बार चेरी के पेड़ खूब फलों से लदे हुए हैं. स्टोन फ्रूट में सबसे पहले चेरी ने बाजार में दस्तक दी है और बागवानों को मार्केट में इसके अच्छे दाम भी मिल रहे हैं.
Last Updated : May 6, 2019, 7:02 PM IST