OMG! हिमाचल के बागवान ने अश्वगंधा के पौधे पर उगा दिया बैंगन - Hamirpur Progressive Gardeners Pravindra Kumar
हमीरपुर: अश्वगंधा के पौधे में बैंगन, टमाटर और हरी मिर्च देखकर थोड़ी हैरानी तो जरूर होगी. ऐसा ही कुछ नजारा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के लालहड़ी इलाके में देखने को मिला है. यहां के प्रगतिशील बागवान प्रविंद्र कुमार ने ग्राफ्टिंग की मदद से अश्वगंधा के पौधे पर बैंगन और अन्य सब्जियां उगाई है. इतना ही नहीं इससे पहले प्रविंद्र आलू के पौधे पर टमाटर उगा चुके हैं. ग्राफ्टिंग के शौक की वजह से प्रविंद्र को सरकार की ओर से कृषि अवॉर्ड भी मिल चुका है.