हिमाचल की वादियों में बढ़ी 'हरियाली', प्रदूषण मुक्त भारत में अहम योगदान दे रही देवभूमि - plantation in hiamchal
55 हजार 673 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल वाले छोटे पहाड़ी राज्य हिमाचल के वन आवरण क्षेत्र में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऊंचे-ऊंचे देवदार और हजारों किस्म के पेड़ों की संख्या में बढ़ोतरी से ही देवभूमि की हवा में शुद्धता घुल रही है. भारतीय वन सर्वेक्षण देहरादून की भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019 के अनुसार हिमाचल प्रदेश में वनों का आवरण पहले से कहीं अधिक बढ़ा है और 2030 तक इस क्षेत्र को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.