कोरोना मुक्त प्रदेश की ओर बढ़ते हिमाचल को झटका, मंडी में कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने - first corona positive case
कोरोना मुक्त प्रदेश की ओर बढ़ते हिमाचल को झटका लगा है. मंडी में पहला कोरोना पॉजिटिव मामला आया सामने आया है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की तादाद 2 पहुंच गई है. इससे पहले सिर्फ सिरमौर जिले में कोरोना का एक एक्टिव मामला था जबकि प्रदेश के 11 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं था, लेकिन करीब 11 दिन बाद मंडी जिले का पहला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ये शख्स 29 अप्रैल को दिल्ली से लौटा था जिसके बाद उसका सैंपल लिया गया और उसे होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो पहली बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दूसरी बार सैंपल लिया गया और दूसरी बार भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.