बाहर से लौटे लोगों ने किया किसानी का रुख, बीजों के लिए कृषि केंद्रों पर देखी जा रही भीड़ - seed demand in himachal
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के आम जीवनशैली पर कई सकारात्मक और नकारात्मक असर हुए हैं. कोरोना संकट के इस दौर ने पूरी तरह या फिर अस्थाई तौर पर पलायन कर चुके कई लोगों को घर की राह दिखाई है और घर लौटे लोग अब अपने पुश्तैनी पेशे किसानी की ओर भी रुख कर रहे हैं. इन दिनों प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है और खरीफ की फसलों को बोने का यही उपयुक्त समय है. बीज के लिए कृषि विक्रय केंद्रों पर आजकल भारी भीड़ देखी जा रही है.