हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / videos

देवभूमि में डिजिटल बाबा ने रमाई धूनी, डिजिटल कथाओं से युवाओं को लुभा रहे हैं हाईटेक बाबा - हाईटेक बाबा

By

Published : Jun 3, 2021, 11:10 AM IST

धर्मशाला: स्वामी राम शंकर(digital baba) को आज लोग डिजिटल बाबा के नाम से जानते हैं. 2009 में ये पहली बार धर्मशाला स्थित तपोवन में शिक्षा ग्रहण करने आए थे. कुछ साल यहां पर रहने के बाद बाबा देशभर के भ्रमण पर निकल गए. इस दौरान डिजिटल बाबा ने 16 अलग अलग राज्यों में जाकर भी शिक्षा ग्रहण की. 2017 में बाबा ने फिर हिमाचल का रुख किया और बाबा ने इस बार यहीं अपना डेरा जमा लिया. आज बाबा कांगड़ा के बैजनाथ में ही अपनी कुटिया बना कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details