24 करोड़ की लागत से तैयार अटल सदन की सरकार ने नहीं ली सुध, 7 महीने बीतने पर भी लोगों नहीं मिल रही सुविधा - लोकनिर्माण विभाग
प्रदेश ही नहीं देश के लोगों की रूह में बसे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखे अटल सदन का उद्घाटन किए हुए सात माह हो चुके हैं. आलम ये है कि अभी तक इस अटल सदन में न बिजली और ना ही ठहरने की व्यवस्था है.