Union Budget 2022 पर आर्थिक मामलों के जानकार राजीव सूद की प्रतिक्रिया, बोले- ग्रोथ ओरिएंटेड बजट - ग्रोथ ओरिएंटेड बजट
शिमला: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को साल 2022-23 का आम बजट पेश किया है. वहीं, हिमाचल से ताल्लुक रखने वाले आर्थिक मामलों के जानकार राजीव सूद (ECONOMIC AFFAIRS EXPERT RAJIV SOOD) ने इसे ग्रोथ ओरिएंटेड बजट बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट में इनकम टैक्स के स्लैब में कोई चेंज नहीं हुआ है. बजट के माध्यम से एक रोडमैप बनाने की तैयारी की गई है. ट्रांसपोर्ट माध्यमों को भी विस्तार दिया गया है. राजीव सूद ने कहा कि इस बजट से अगले 25 साल को ध्यान में रखकर इंडियन डिजिटल करेंसी निकालने की बात कही जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारा फ्यूचर डिजिटल करंसी की ओर जा रहा है. हालांकि इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि डिजिटल करंसी का अभी आम लोगों के जीवन पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. इसे अभी फर्स्ट स्टेप टू मून के रूप में देखा जा सकता है.