हिमाचल को बचाना है : प्रदेश की जवानी को तबाह कर रहा चिट्टा, ये 5 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित - चिट्टा
शांत राज्य कहा जाने वाला हिमाचल नशे की आग में सुलग रहा है और आंकड़े इस बात की गवाही दे रहे हैं. हिमाचल के उज्ज्वल भविष्य के सितारे नशे की गर्त में डूबते जा रहे हैं. आलम ये है कि लाहौल स्पीति को छोड़कर प्रदेश का हर जिला संवेदनशील हो गया है. सरकारी आंकडों के मुताबिक साल 2018 में नशा तस्करी के 3,360 मामले सामने आए हैं और 5 सालों में नशा तस्करी के मामलों में 300 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. गांधी जयंती से ईटीवी भारत नशे के खिलाफ अभियान 'हिमाचल को बचाना है' के माध्यम से जनता को जागरु करने का प्रयास कर रहा है. किस तरह से प्रदेश में चिट्टे और दूसरे नशों का मकड़जाल फैलता जा रहा है, ये रिपोर्ट देखिए.
Last Updated : Oct 3, 2019, 7:07 AM IST