नशीली गोलियों के नशे में चूर सिरमौर! पावंटा-कालाअंब में हालात ज्यादा खराब - अफीम
नाहनः कई तरह के नशे इन दिनों हिमाचल में लगातार पैर पसारते जा रहे हैं.बात सिरमौर की करें तो यहां 3 राज्यों की सीमाओं से सटा पांवटा साहिब क्षेत्र बुरी तरह से नशे की गिरफ्त में हैं. आंकड़ों के मुताबिक सिरमौर जिला में सबसे ज्यादा नशीली दवाओं की सप्लाई होती है. पुलिस नशा तस्करी के मामलों के लगातार खुलासे कर रही है, लेकिन नशे के बड़े सौदागर अब भी पुलिस की पहुंच से दूर है. हाल ही में बढ़ते नशे पर हुई हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों की मीटिंग के बाद उम्मीद है बाहरी राज्यों से बढ़ती नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगेगी. हिमाचल को नशे से बचाने के लिए ETV भारत की मुहिम लगातार जारी है.