जयराम सरकार से दिव्यांग की गुहार, दिव्यांगता से नहीं इस वजह से है परेशानी - Himachal Hindi News
हमीरपुर: दिव्यांगों को हर सुविधा उनके घर-द्वार पर उपलब्ध करवाने के दावे करने वाली सरकार दिव्यांग पिंगला देवी को चार कदम चलने के लिए उचित व्यवस्था तक नहीं कर पाई है. घंडालवीं गांव से संबंधित पिंगला देवी को मदद के रूप में एक व्हीलचेयर तक सरकार की तरफ से नहीं मिल (handicapped Pingala Devi of hamirpur) पाई है. इस दिव्यांग को दिव्यांगता ने इतना हतोत्साहित नहीं किया, जितना सरकार के रवैये ने किया है. महज दिव्यांगता पेंशन देकर इस दिव्यांग महिला को उसके हाल पर छोड़ दिया गया है. हैरानी तो इस बात की है कि सरकार ने जिस जनमंच को जनता की सहूलियत के लिए चला रखा है, वह जनमंच भी पिंगला देवी के किसी काम नहीं आया. कई बार जनमंच में रास्ते की समस्या रखी, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिले. आलम यह है कि यदि महिला बीमार पड़ जाए तो वह अस्पताल तक नहीं पहुंच सकती. ऐसे में अगर कोई अनहोनी घट जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा. पिंगला के घर को जाने वाला रास्ता इतना संकरा है कि यह दिव्यांग उस रास्ते पर किसी भी तरह से चल नहीं सकती. सड़क मार्ग तक पहुंचने के लिए करीब 100 से 150 मीटर तक का रास्ता तय करना पड़ता है. पिंगला देवी ने सरकार से सड़क समस्या के समाधान की गुहार (Divyang Pingala Devi appealed jairam government) लगाई है.