नवरात्रों में हाटू मंदिर पहुंचे श्रद्धालु, मां भीमाकाली का लिया आशीर्वाद
हिमाचल की सीमाएं सबके लिए खुल गई हैं जिसका असर अब प्रदेश में पहुंचने वाले पर्यटकों की तादाद पर भी पड़ रहा है. खासकर नवरात्र के दौरान कई लोग यहां के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे थे. हिमाचल के शक्तिपीठों से लेकर अन्य मंदिरों में हिमाचल के अलावा आसपास के राज्यों से कई श्रद्धालु पहुंचे थे. नवरात्र के दौरान शिमला जिले के हाटू मंदिर में भी भक्त पहुंचे थे. हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नारकंडा में गगन चूमती बर्फीली पहाड़ियों और चारों तरफ प्रकृति के सौंदर्य से घिरा मां भीमाकाली के हाटू मंदिर में दर्शन के लिए कई पर्यटक पहुंचे. करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर पर्यटकों ने प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया और माता से आशीर्वाद भी लिया.
Last Updated : Oct 25, 2020, 7:04 PM IST