कार्तिक पूर्णिमा 2021: मां नैना देवी के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं ने भरी हाजिरी
बिलासपुर: मां नैना देवी (Maa Naina Devi) के दर पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा 2021 (kartik purnima 2021) और गुरु पर्व (guru prav) के अवसर पर भी काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता नैना देवी के दर्शन किए. माता के दरबार में पुजारी वर्ग के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ किया गया. विश्व कल्याण के लिए और कोरोना महामारी (corona pandemic) के निवारण के लिए मां नैना देवी से प्रार्थना की गई. मंदिर के द्वार सुबह 4 बजे श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु खोल दिए गए थे. मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से भी पहुंच रहे हैं. वहीं, मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और होमगार्ड के जवानों ने भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखा.