रेणुकाजी में एक दशक से लटका है नए बस स्टैंड निर्माण का मुद्दा, हर चुनाव में नेता देते हैं बनाने का आश्वासन - ददाहू बस स्टैंड
जिला सिरमौर का ददाहू बस स्टैंड केवल घोषणाओं तक ही सिमट कर रह गया है. अभी तक बस स्टैंड निर्माण के लिए जमीन तक नहीं मिली है. इसके कारण मुख्य सड़क पर जाम लग जाता है और लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.