हिमाचल में 30 जून तक कर्फ्यू का क्या है सच ? - curfew in shimla
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शिमला, हमीरपुर और सोलन जिला में कर्फ्यू की अवधि को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है. जबकि पूरे प्रदेश में 31 मई तक कर्फ्यू जारी रहेगा. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिन में लोगों को जिस तरह से छूट दी जा रही थी वह वैसे ही बरकार रहेगी. 31 मई के बाद स्तिथि को देखते हुए सभी जिलों के उपायुक्त अपने स्तर पर कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने पर विचार करेंगे. हिमाचल में अबतक 223 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 151 एक्टिव हैं.